किसानों ने 30 जनवरी तक बिलाई शुगर मिल को गन्ना नहीं देने का निर्णय लिया,
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की थाना हल्दौर क्षेत्र की बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड शुगर बिलाई मिल पर पंचायत के दौरान वार्ता करने पर गन्ना भुगतान के लिए मिल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूंगी के पदाधिकारीयों ने 11 किसानों की निर्णायक कमेटी बनाकर पंचायत के दौरान किसानों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी तक सैन्टर और गेट पर गन्ने की आपूर्ति पूर्णतः बंद रहेगी। जो किसान बिलाई मिल पर गन्ना आपूर्ति करेंगे उन्हें चिन्हित किया जाएगा। 30 जनवरी को बिलाई मिल पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारीयों द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया है। सभी किसान साथियों से निवेदन है कि कोई भी किसान 30 जनवरी तक बिलाई मिल सैन्टर व गेट पर गन्ना आपूर्ति बंद करने में सहयोग करने की अपील की।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की थाना हल्दौर क्षेत्र की बजाज हिंदुस्तान लिमिटेड शुगर बिलाई मिल पर पंचायत के दौरान वार्ता करने पर गन्ना भुगतान के लिए मिल प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूंगी के पदाधिकारीयों ने 11 किसानों की निर्णायक कमेटी बनाकर पंचायत के दौरान किसानों से विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि 30 जनवरी तक सैन्टर और गेट पर गन्ने की आपूर्ति पूर्णतः बंद रहेगी। जो किसान बिलाई मिल पर गन्ना आपूर्ति करेंगे उन्हें चिन्हित किया जाएगा। 30 जनवरी को बिलाई मिल पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के पदाधिकारीयों द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया है। सभी किसान साथियों से निवेदन है कि कोई भी किसान 30 जनवरी तक बिलाई मिल सैन्टर व गेट पर गन्ना आपूर्ति बंद करने में सहयोग करने की अपील की। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#HindiNews ,#trending news ,#UPNews ,