में कांवड़ यात्रा को पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक एवं सुरक्षात्मक रूप सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रही थीं।
उन्होंने वन एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा से गुजरने वाले गुलदार प्रभावित मार्गो पर वन विभाग एवं संबद्ध अधिकारियों के मोबाइल नंबर सहित विशेष सांकेतिक साइन बोर्ड लगवाएं ताकि किसी आपदा की स्थिति में तत्काल उनसे संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सके। उन्होंने नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रियों के आवागमन के रास्ते में पड़ने वाले पड़ावों की जानकारी, कावंड यात्रा में लगने वाले पुलिस बल, रुट डायवर्जन की तैयारियों की समीक्षा कांवड़ यात्रा प्रारम्भ होने के पूर्व ही सुनिश्चित कर लें, जिससे यात्रा के समय कोई दिक्कत आने की संभावनाएं न रहने पाए । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को यथासंभव बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं और संवेदनशील स्थलों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों को सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली अफवाहें रोकने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की कवांडियों की सेवा के लिए जो शिविर स्थापित किया जा रहे हैं, उनमें सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें विशेष रूप से शिवरों की रसोइयों और प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरों का फोकस रहे। उन्होंने आज से सुरक्षा की दृष्टिगत यह भी निर्देश दिए कि शिवरों में जो भी विद्युत वायरिंग की जाए वह इंसुलेटेड तारों से कराएं ताकि उनको आग से सुरक्षित रखा जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेई, ए0एस0पी0 ग्रामीण रामर्ज, उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़ चैनल
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,