पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई बाइक, नगदी और जैकेट बरामद कर ली है।
घटना 5 फरवरी की रात की है, जब बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन लोकेंद्र सिंह बिजनौर से अपने गांव धर्मपुरा लौट रहे थे। बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर जैकेट, पर्स और नगदी लूट ली थी। पुलिस ने थाना स्योहारा के मोहल्ला सैफ सराय हत्था निवासी शाहबाज जैदी, मकनपुर निवासी अंकित कुमार और नितुल सिंह लांबा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक शादी समारोह में जा रहे थे, जब उन्हें रास्ते में शराब के नशे में धुत लोकेंद्र मिले। आरोपियों ने धर्मपुरा के जंगल में सुनसान जगह पर लोकेंद्र की बाइक को ओवरटेक कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews trendingnews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#UPNews ,#viralvideo ,