BijnorbreakingNews||इंटरमीडिएट छात्र की गंगा में डूबने से मौत!दोस्त के साथ गया था गंगा नहाने,
बिजनौर में एक इंटरमीडिएट छात्र की गंगा में डूबने से मौत हो गई। गांव सिसौना निवासी 17 वर्षीय आदित्य उर्फ निशांत अपने दोस्त दक्ष के साथ गंगा के रावली तटबंध पर नहाने गया था। नहाते समय आदित्य अचानक गंगा में डूब गया। दक्ष ने तुरंत शोर मचाया और लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आदित्य की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
घटना की जानकारी मिलने पर आदित्य के परिजन कोतवाली शहर पहुंचे। उन्होंने दोस्त दक्ष पर आदित्य के साथ अनहोनी करने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दी है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। आदित्य इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रहा था। वह स्वाहेड़ी निवासी अपने दोस्त दक्ष के साथ गंगा नहाने गया था, जहां यह दुर्घटना हुई। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,