आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

चित्तौड़गढ़:अखिलभारतीय घनगर गाडरी समाज ब्लॉक डूंगला के ब्लॉकअध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ,

धनराज वरिष्ठ व बगदीराम युवा ब्लॉक निर्वाचित 
आज अखिल भारतीय घनगर गाडरी समाज ब्लॉक डूंगला के ब्लॉक अध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न हुए। इसमे समाज द्वारा वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष पद पर लगातार दुसरी बार धनराज भाटोली बागरियान व युवा ब्लॉक अध्यक्ष  पद पर लगातार दुसरी बार बगदीराम डूंगला को सर्व सम्मति से नियुक्त किया। एवं सर्व सहमति से गाडरी महासभा चित्तौड़गढ़ जिला मिडिया प्रभारी कालू राम मेवाड़ा गायरी करसाना को नियुक्त किया गया।इस अवसर पर नव नियुक्त  मगलवाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गाडरी( भूतखेडा) का भव्य स्वागत किया गया । भेरूलाल भुतखेडा की नियुक्ति पर भाजपा संगठन व गोतम दक का समाज द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जिलाध्यक्ष छोगालाल सुरपुर व युवा जिलाध्यक्ष कैलाश चन्द्र मावरा का स्वागत किया गया। बैठक को संबोधित कर भेरूलाल ने शिक्षा के महत्व को बताया व संकट मे हर समय खडा रहने का विश्वास दिलाया 
वरिष्ठ व युवा जिलाध्यक्षो ने समाज के छात्रावास निर्माण व सामाजिक कुरीतिया मिटाने पर जोर देने का आह्वान किया।इस अवसर पर सराय निर्माण समिति अध्यक्ष कैलाश खोडिया खेडा, नंदलाल गाडरीयावास कालुलाल सोहन खेडा, गंगाराम नीमगाव, उदयलाल डूंगला, गेहरी लाल गाडरीयावास, सुरेश गाडरीयावास, नंदलाल फलासिया, शंकरलाल तलाऊ,नानुराम गुमान पुरा, हेमराज,चुनीलाल भाटोली गुजरान, लक्ष्मण भगवान लालभाटोली बागरियान ,देवीलाल नोगावा, मांगीलाल डूंगला,भगवान लाल मादडा, देवीलाल लोठियाना सहित सेकडो समाज जन उपस्थित रहे।यह जानकारी चित्तौड़गढ़ मीडिया प्रभारी कालू राम मेवाड़ा गायरी ने गाडरी दी। 
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल,जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#Chittorgarhnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#Rajasthan ,#treandnew ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment