आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

BijnorNews||एक होमगार्ड ने लगाया दरोगा पर रिश्वत लेने का आरोप

BijnorNews

बिजनौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड ने शहर कोतवाली में तैनात दरोगा पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप 
लगाया है। गढ़ी बगीची निवासी होमगार्ड शक्ति सिंह ने एसपी अभिषेक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।मामला शिव मंदिर निर्माण को लेकर शुरू हुआ, जहां गांव के ही सुरेंद्र सिंह से शक्ति सिंह का विवाद चल रहा था। 25 अक्टूबर को जब शक्ति सिंह ड्यूटी के लिए निकल रहे थे, तभी सुरेंद्र सिंह की पत्नी और बेटी ने शोर मचाते हुए तोड़फोड़ की और उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी। पैदा चौकी के इंचार्ज एसआई अमित कुमार, जो इस मामले की जांच कर रहे थे, ने कथित तौर पर शक्ति सिंह को थाने बुलाकर एफआईआर से नाम हटाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की। होमगार्ड के मुताबिक, उन्होंने झूठे मुकदमे से बचने के लिए 40 हजार रुपए नकद और 10 हजार रुपए ऑनलाइन दरोगा को दे दिए। लेकिन इतना पैसा लेने के बाद भी दरोगा ने न तो उनका नाम हटाया और न ही कोई कार्रवाई की। उल्टे 50 हजार रुपए और देने का दबाव बना रहा है। एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत में होमगार्ड ने न्याय की मांग करते हुए दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला अब एसपी के संज्ञान में है और जांच की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल धनगर, जनादेश भारत न्यूज़ उ प्र
Labels : #BijnorNews ,#Breaking News ,#होमगार्ड ,

Post a Comment