बिजनौर के नांगल में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सुंगरपुर बेहड़ा गांव में बुधवार रात को चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया, जिनमें दो सरकारी अधिकारियों के घर भी शामिल हैं।
कस्टम विभाग में कार्यरत प्रिंस कुमार और गाजियाबाद जिले में थाना इंचार्ज के पद पर तैनात उनके भाई कौशिक कुमार के बंद पड़े घरों से चोरों ने 15 लाख रुपए से अधिक की नकदी के साथ लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। इसी गांव में मोहित के घर से 25 हजार रुपए नकद और लाखों के जेवरात भी लेकर फरार हो गए। जबकि भीम के घर से एक हजार रुपए और एक संदूक की चोरी की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी, सीओ नजीबाबाद देश दीपक और नांगल थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया। राहत की बात यह है कि चोर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।
Labels :
#BijnorNews ,#Breaking News ,#वारदात ,