प्रधान द्वारा घटिया सामग्री से कराए निर्माण कार्य की खुली पोल।
बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव खुशहालपुर दीवान सिंह में ग्राम प्रधान राजकुमार ने गांव में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य करवाया था जिसकी ग्रामीणों ने पोल खोल दी है हाथ से ही उखड़ गई सीसी रोड और सीसी रोड का बिना निर्माण कार्य कराए प्रधान ने सरकारी पैसा किया गवन 3 साल से गांव में तैनात सफाई कर्मचारी गांव में नहीं करने पहुंचा एक दिन भी सफाई डीएम के आदेश पर जांच करने गांव में पहुंचे एडीपीआरओ ने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की पाई कमी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज कर कार्रवाही की बात कही 15 बिंदुओं पर जांच करने की गई थी मांग।
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव खुशहालपुर दीवान सिंह में ग्राम प्रधान राजकुमार ने गांव में घटिया सामग्री से निर्माण कार्य कराया था और बिना सीसी रोड निर्माण कार्य कराए ही सरकारी पैसे का ग्राम विकास अधिकारी से मिलकर गबन कर लिया था जिसकी शिकायत राजवीर सिंह,पदम सिंह कल्लू सिंह,अतुल कुमार,ने डीएम बिजनौर से की थी आज डीएम के आदेश पर गांव में टीम के साथ जांच करने पहुंचे एडीपीआरओ ने जब गांव में पहुंच कर जांच की तो प्रधान के निर्माण कार्यों की पोल खुल गई हाथ की उंगली से ही सीसी रोड उखड़ गई
ग्रामीणों ने प्रधान पर दिव्यांगों की शौचालय और पुलिया निर्माण,शीशी रोड निर्माण,फर्जी जॉब कार्ड, कचरा प्रबंधन केंद्र में हेरा फेरी कर सरकारी पैसा गवन करने का आरोप लगाया है
फिलहाल एडीपीआरओ ने जांच में निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाने की बात कही है
बाईट- छविनाथ सोनकर,एडीपीआरओ बिजनौर
बाईट- राजवीर सिंह शिकायतकर्ता
Labels :
#BijnorNews ,#corruption ,#HindiNews ,#UPGovernment ,#UPNews ,