आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

BijnorNews||मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण लड़की से छेड़खानी के आरोप में फंसे पुलिस ने किया गिरफ्तार,

*यूट्यूबर ईश्वर शरण और उसके दोस्त ने होटल में युवती के साथ पी शराब... गए सलाखों के पीछे*

*लड़की छेड़खानी के मामले में बिजनौर पुलिस ने ईश्वर शरण को भेजा जेल*

बिजनौर की देहाती भाषा में कॉमेडी कर लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर यूट्यूबर ईश्वर शरण छेड़खानी के आरोप में फंस गए हैं। यूट्यूबर और उसके दोस्त प्रियांशु पर एक युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव चकजागवाली निवासी प्रियांशु पुत्र प्रमोद से उसकी पांच महीने से फोन पर बात हो रही थी। बुधवार की शाम प्रियांशु ने फोन करके उसे बिजनौर बुलाया।

बिजनौर में नजीबाबाद मार्ग स्थित एक होटल में कमरा बुक कराया। आरोप है कि प्रियांशु ने उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर प्रियांशु ने अपने दोस्त ईश्वर शरण को बुला लिया। दोनों ने शराब पी रखी थी। पीड़िता का आरोप है कि रात में उसे होटल से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था। बमुश्किल वह बाहर निकली और डायल 112 पर फोन किया। इसके बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई थी। तीनों के मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment