ग्राम पखनपुर में सत्संग का आयोजन किया गया
नगीना:---कुम्हारपुरा से आए सदगुरु देव स्वामी lश्री संजय जी महाराज का तीन दिवसीयl सत्संग का आयोजन कार्यक्रम रखा गया।जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आसपास क्षेत्र के पुरुष और महिलाएं गुरुजी का सत्संग सुनने पहुंचे।
थाना क्षेत्र के ग्राम पखनपुर में मानव सेवा आश्रम लोक परलोक सुधार आध्यात्मिक सत्संग 27 जनवरी 2025 से 29 जनवरी 2025 तक भक्त वीरेंद्र सिंह, भक्त सतीश कुमार, भक्त सतेंद्र कुमार, तथा अन्य भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया अपने आवास कुम्हारपुरा से चलकर पखनपुर पहुंचे सतगुरु महाराज श्री संजय जी महाराज जी द्वारा सत्संग का किया गया जिसमें सैकड़ो भक्तों ने भाग लिया और अपनी मीठे-मीठे भजन वाणी से भक्तों ने मीठे मीठे भजनों से सारे माहौल को भक्तिमय बना दिया । ने जाति पाति से नाता तोड़ो भाई से भाई का रिश्ता जोड़ो और भारत की संस्कृति और सनातन धर्म के बारे में प्रवचन दिए और गुरु की महिमा क्या होती है उसके बारे में सत्संग के माध्यम से अपने भक्तगणों को बताया उन्होंने कहा कि गुरु से ही परमात्मा मिलते हैं और गुरु के सहारे से ही आत्मा पवित्र होती है आत्मा से परमात्मा और भक्ति से ध्यान लगाने की बात कही। सत्संग के कार्यक्रम के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। और सभी भक्तगण मौके पर उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल,जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#HindiNews ,#latestnews ,#NaginaNews ,#trendingnews ,#UPNews ,