आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

Najibabadnews|| बाइक सवार बदमाशो ने की पुलिस पर फायरिंग,

बिजनोर थाना नजीबाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 
उनके कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस, चोरी का माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई है। इनमें एक अभियुक्त घायल हुआ है।

बिजनौर की थाना नजीबाबाद पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। मंगलवार देर रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से ग्राम महावतपुर व ग्राम गुढ़ा के रास्ते से जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान वहां से गुजरी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब हो गए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र, कारतूस, चोरी किया गया माल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गई है। मुठभेड़ में घायल एक अभियुक्त चंदन उर्फ कालू निवासी ग्राम चौगावां थाना शिवालाकला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने 21/22 की रात्रि चोरी की एक घटना में अपना हाथ होना स्वीकार किया है। पकडे गए दूसरे अभियुक्त हरकिशन की निशादेही पर महावतपुर डैम के पास बने खण्डरनुमा टीनशेड से 02 अन्य अभियुक्त सुशील कुमार उर्फ छोटू कश्यप पुत्र अनिल कश्यप निवासी ग्राम आजमपुर गाजी उर्फ गूढा सराय थाना नजीबाबाद व् अभिषेक कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी मौ० अफगानान कस्बा व थाना धामपुर को गिरफ्तार किया गया व एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 गले का हार (पीली धातू), 01 जोडी पायल (सफेद धातू), 01 चेन (पीली धातू), 01 लेडीज अंगूठी (पीली धातू), एक घडी, 02 गैस सिलेण्डर, एक बिजली की प्रेस, एक एयर गन (पिस्टल), कपडे आदि बरामद हुए। 
ब्यूरो चीफ,रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#Najibabadnews ,#trendingnews ,#UPNews ,

Post a Comment