आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

उ प्र मा०आयोग सदस्य द्वारा गौ आश्रय स्थल लोदीपुर मिलक,विकास खण्ड-नूरपुर का किया निरीक्षण,

बिजनौर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा० लोकेश कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय सदस्य, गौ सेवा आयोग, दीपक गोयल, उ०प्र० लखनऊ द्वारा आज  जिला-बिजनौर के गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, बिजनौर के साथ-साथ उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी धामपुर, खण्ड विकास अधिकारी, नूरपुर एवं गौ आश्रय स्थलों के संबंधित प्रधान तथा सचिव उपस्थित रहे। मा० सदस्य द्वारा सर्वप्रथम अस्थायी गौ आश्रय स्थल लोदीपुर मिलक, विकास खण्ड-नूरपुर का निरीक्षण किया गया तथा गौ आश्रय स्थल पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस के बाद कान्हा गौ आश्रय स्थल-नूरपुर, विकास खण्ड-नूरपुर एवं गौ आश्रय स्थल-तुराबनगर, विकास खण्ड नहटौर विकास खण्ड-नहटौर का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्था ठीक पायी गयी। निरीक्षण में गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश का स्वास्थ्य, भरण पोषण की स्थिति, साफ सफाई, गोबर एवं गौमूत्र का निस्तारण, बर्मी कंपोस्ट का निर्माण, आदि की समीक्षा की गई। गौ आश्रय स्थलों को स्वाबलंबी बनाने के लिए गौ जनित उत्पाद जैसे गौकाष्ठ, बर्मी खाद के निर्माण किये जाने की अपेक्षा की गई है। मा० सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी गौ आश्रय स्थलों पर गुड़ एवं नमक के डले रखवाये जाये जिससे पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहे। ठण्ड से बचाव की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये। साफ-सफाई रखी जाये तथा गोवंश को प्रचुर मात्रा में हरा चार एवं भूसा दिया जाये। 
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,

Post a Comment