उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में गंगा एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की हैं, यह मुजफ्फरनगर से होकर गुजरेगा बिजनौर के लोगों का कहना है कि, उत्तर प्रदेश में गंगा सबसे से पहले बिजनौर में प्रवेश करती है, इसलिए एक्सप्रेसवे को बिजनौर से होकर गुजारने चाहिए, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल,जाट महासभा और व्यापारी एकता परिषद प्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांग रखी, समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी जसजीत कौर बिजनौर की सौंपा, सगंठन का कहना है कि एक्सप्रेसवे बिजनौर से होकर नहीं निकालने पर, बिजनौर जिला विकास की दौड़ में पिछड़ जाएगा, इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन, अखलाक पप्पू,प्रभा चौधरी, डॉ सत्यपाल सिंह,बी. के.कश्यप, डॉ रमेश तोमर, राजेश गोयल समेत कई नेता मौजूद रहे, आप देख रहे हैं जनादेश भारत न्यूज़ चैनल पर हमारे सहयोगी संवाददाता नीरज पाल कि यह लेटेस्ट खबर हिन्दी में देखिये,
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़