बिजनौर- 04 फरवरी 2025- जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा ,आज पूर्वाहन में खंड विकास मोहम्मदपुर देवमल की ग्राम पंचायत फरीदपुर क़ाज़ी में स्थित, कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम पाई जाने पर उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा अध्यापक गण बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एस्ट्रोनॉमी एवं कम्प्यूटर लेब का भी निरीक्षण किया, जहां छात्र एवं छात्राओं को आधुनिक माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इस अवसर पर संज्ञान में आया कि बच्चे अंतरिक्ष एवं कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों के ज्ञान पर अध्यापकगणों की प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच के लिए उन्होंने आज तैयार किए जाने वाले भोजन को खुद चेक कर देखा, जिसकी गुणवत्ता सही पाई गई तथा मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाना प्रकाश में आया। इस अवसर पर उनके द्वारा किचन गार्डन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं को पोषाहार का वितरण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से प्रश्न पूछे गए, जिनका संतोषजनक जवाब दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि शौचालय एवं स्कूल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखना सुनिश्चिित करें।
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़