आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

धामपुर पुलिस ने एक कार चालक का हेलमेट ना पहनने के लिए काटा 1000 रुपय का चालान

बिजनौर के धामपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने एक कार चालक का हेलमेट न पहनने के लिए 1000 रुपए का चालान काट दिया। मामला वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लोकेंद्र सिंह का है। डॉक्टर को ट्रैफिक पुलिस का मैसेज मिला कि उनकी कार का हेलमेट न पहनने के कारण चालान किया गया है। हैरानी की बात यह है कि जिस समय चालान काटा गया, उस दिन कार स्कूल परिसर से बाहर ही नहीं निकली थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। इस कार्रवाई के विरोध में डॉक्टर के मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने कार चलाते समय हेलमेट पहन लिया। भूपेंद्र का कहना है कि जब उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से संपर्क किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। पुलिस ने यह चालान मंगलवार को दोपहर 1:06 बजे काटा था। मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत चालान की कार्रवाई की जाती है। लेकिन कार चालक का हेलमेट न पहनने के लिए चालान काटना समझ से परे है। डॉक्टर लोकेंद्र सिंह ने इस मामले को कोर्ट में ले जाने का फैसला किया है। 
ब्यूरो चीफ,रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#DhampurAkcidantNwes ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,

Post a Comment