माननीय विधायक नहटौर विधानसभा क्षेत्र श्री ओम कुमार की अध्यक्षता, एवं जिलाधिकारी जसजीत कौर की उपस्थिति में,
आज कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में निःशुल्क गैस सिलेण्डर, रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का भव्य रूप में आयोजन किया गया, तथा इस अवसर पर चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर, प्रतिकात्मक चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अखंड प्रताप सिंह, सहित जनप्रतिनिधि अन्य विभाग अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओम कुमार ने कहा ,कि केंद्र एवं राज्य सरकार अपने घोषणा पत्र में जनता से किए हुए, सभी वादों को बिना किसी भेदभाव के, पूरा कर रही है, सरकार की कथनी और करनी में अंतर न होने का, यह जीता जागता प्रमाण है। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को, अपनी शुभकामनाएं प्रदान कीं।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उज्जवला गैस कनेक्शन के लाभार्थियों को, होली के पावन पर्व पर निशुल्क सिलेंडर एवं, आधार आधारित नकद धनराशि अंतरण किए जाने पर, शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ,लाभार्थी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले इस उपहार का, भरपूर लाभ अर्जित करें।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा ,लोक भवन सभागार लखनऊ से निःशुल्क सिलेण्डर, रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण, कार्यक्रम तथा योजना में चयनित लगभग 100 लाभार्थियों को, प्रतिकात्मक चेक वितरण तथा उनके संबोधन का लाइव ,कार्यक्रम भी प्रसारित किया गया। आप देख रहे हैं जनादेश भारत न्यूज़ चैनल पर हमारे सहयोगी संवाददाता नीरज पाल कि यह लेटेस्ट खबर हिन्दी में देखिये, ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,