नूरपुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत,
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#nahtaurnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,
के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज मोहल्ले वासियों ने परिजनों के साथ मिलकर शव हल्दौर चौराहे पर लाकर जाम लगा दिया।पुलिस के आश्वासन जाम को खोला गया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला हाथीवाला मंदिर निवासी 26 वर्षीय अजय कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह स्कूटी से अपने एक साथी को गांव शादीपुर छोड़कर स्कूटी से घर वापस लौट रहा था।बुधवार की रात को नहटौर नूरपुर मार्ग पर गांव आंकू में पुलिस चौकी के पास ईटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी में टक्कर मार दी।जिसमे अजय कुमार की
मौत हो गई। पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ट्रैक्टर चालक ट्राली को मौके पर छोड़कर ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया।गुरूवार को करीब एक बजे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मोहल्लेवासियो के साथ मिलकर शव को नहटौर के हल्दौर चौराहे पर पुलिस चैक पोस्ट के सामने शव लाकर जाम लगा दिया।परिजनो ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जाम लगाया।करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा।कोतवाल धीरज सिंह ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया।जिसके बाद जाम को खोला गया।कोतवाल धीरज सिंह का कहना है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक का पता लगाकर कार्रवाई की जाएंगी। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़