एक डीसीएम चालक की मौत।
धामपुर शेरकोट मार्ग पर दो डीसीएम वाहन आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे भिड़ गए जिसमे एक डीसीएम चालक की मौत हो गई।
बताते हैं कि हिमाचल प्रदेश के जनपद चंबा के थाना तीसा निवासी जान मोहम्मद पुत्र तेज मोहम्मद बिजनौर से काशीपुर लकड़ी लेकर जा रहा था। उधर पीलीभीत निवासी 30 वर्षीय शादाब गत्ता लेकर खटीमा से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहा था। जब उक्त दोनों वाहन धामपुर के गांव सुहागपुर के पास पहुंचे तो देर रात दोनों वाहनों की आवरा पशु को बचाने के चक्कर मे आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में शादाब की मृत्यु हो गई जबकि जान मोहम्मद चोटिल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरो चीफ,रामगोपाल पाल,जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#DhampurNwes ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,