आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

गांव मलकन्दपुर में बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से एक नर हाथी की मौत


अमानगढ़ रेंज के गांव मलकन्दपुर में
 बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से एक नर हाथी की मौत हो गई।घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
वन विभाग को सूचना मिली की मलकन्दपुर स्थित खेत मे एक हाथी का शव पड़ा है। हाथी की मौत की सूचना पर वन विभाग में हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे वन कर्मियों ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
घटना की सूचना पर सीएफ मुरादाबाद रमेश चंद्रा, डीएफओ ज्ञान सिंह और एसडीओ नजीवाबाद अंशुमान मित्तल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। सम्भवत करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। मृत नर हाथी है जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष है। हाथी का एक दांत है। पशु चिकित्सक डॉ एस पी सिंह, डॉ विपिन राठी एवं डॉ पीएस कोहली का पैनल
मृत हाथी का पीएम करेगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत का पता चल पाएगा,गढ़ रेंज के  गांव मलकन्दपुर में बिजली के करंट की चपेट में आ जाने से एक नर हाथी की मौत हो गई।घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया।
वन विभाग को सूचना मिली की मलकन्दपुर स्थित खेत मे एक    हाथी का शव पड़ा  है। हाथी की मौत की  सूचना पर वन विभाग में हड़कम्प मच गया। घटना स्थल पर पहुंचे वन कर्मियों ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
घटना की सूचना पर सीएफ मुरादाबाद रमेश चंद्रा, डीएफओ ज्ञान सिंह और एसडीओ नजीवाबाद  अंशुमान मित्तल ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। सम्भवत   करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। मृत नर हाथी है जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष है। हाथी का एक दांत है।  पशु चिकित्सक डॉ एस पी सिंह, डॉ  विपिन राठी एवं डॉ पीएस कोहली  का पैनल
मृत हाथी का पीएम करेगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी की मौत का पता चल पाएगा,
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल,जनादेश भारत न्यूज़ चैनल 
Labels : #amangrheNews ,#BijnorNews UPNews HindiNews trendingnews latestnews janadeshBharat breakingnews viralnews DhampurNwes BijnorNews viralvideo UPNews HindiNews ,

Post a Comment