बिजनौर थाना नगीना देहात पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाले हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया हैं।
दरसअल सचिन कुमार पुत्र निवासी ग्राम कनकपुर कलां थाना नजीबाबाद ने थाना पर तहरीर दी कि सचिन अपनी पत्नी व बेटे के साथ जब अपनी ससुराल जा रहा था तो रास्ते में जंगल ग्राम अब्दीपुर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा सचिन की मोटरसाइकिल को रुकवा लिया तथा तमंचे से डरा धमका कर सचिन का मोबाइल फोन, नगदी व वादी की पत्नी से आभूषण छीन कर भाग गये। इस संबंध में थाना नगीना देहात परमुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उक्त अभियोग में मनोज उर्फ नेवला पुत्र ध्यान सिंह, विनोद उर्फ काना पुत्र बलराम, और रोहित पुत्र धनीराम के नाम प्रकाश में आये। 20 फरवरी को थाना नगीना देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त रोहित पुत्र धनीराम निवासी ग्राम शाहपुर उर्फ खैरुल्लापुर थाना नजीबाबाद लूटे गये मोबाइल फोन व नगदी सहित गिरफ्तार किया जा चुका है तथा 22 फरवरी को थाना मण्डावर पुलिस ने पुलिस मुठभेड के दौरान अभियुक्त मनोज उर्फ नेवला को अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना नगीना देहात पुलिस को आज मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना नगीना देहात का हिस्ट्रीशीटर अपराधी विनोद उर्फ काना पुत्र बलराम निवासी ग्राम रानीकोटा थाना नगीना देहात जिसने कुछ दिन पहले अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना नगीना देहात क्षेत्र में दम्पति से लूट की घटना को अंजाम दिया था। आज थाना नगीना देहात क्षेत्र में कोई घटना कारित करने के लिये परमावाला की तरफ से नहर पटरी के रास्ते टांडामाईदास की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मध्यपूर्वी गंगनहर पर पहुंचकर चेकिंग प्रारंभ की गयी तथा परमावाला की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रोकने की कोशिश की गयी तो उक्त व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया जो आरक्षी सोहनवीर के बाँऐ हाथ से छूकर गया तभी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम विनोद उर्फ काना पुत्र बलराम निवासी ग्राम रानीकोटा थाना नगीना देहात बताया तथा इसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 जोडी टॉपस कानो के पीली धातु, 01 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विनोद उर्फ काना उपरोक्त को उपचार हेतु सीएचसी नगीना जनपद बिजनौर में भर्ती किया गया है। इस संबंध में थाना नगीना देहात पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है तथा आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल,जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#NaginaNews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralvideo ,