बिजनौर में सर्व हिन्दू समाज के लोग नुमाईश से प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
कुख्यात गैंग लॉरेस विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर अंकुश नामक व्यक्ति द्वारा अंशुल राजपूत को जान से मारने की धमकी तथा अंकुश पर उचित कार्यवाही करवाने की मांग की हैं।
इस दौरान अंशुल राजपूत निवासी ग्राम शकरपुरी, किरतपुर, बिजनौर नर बताया कि वो पहले 12 वर्षों से हिन्दू समाज के सभी कार्यों को अनेक हिन्दू संगठनो के माध्यम से करते आ रहे है चाहे वे गौमाता का संरक्षण हो, माता-बहनों का संरक्षण हो या समाज के विभिन्न मुद्दो सामंजस्य बैठामा हो या सुरक्षा हो, युवा-अंशुल राजपूत को अंकुश नामक व्यक्ति, स्वयं को लॉरेंस विश्नोई गंग का सदस्य बताकर 13 मार्च को जान से मारने की धमकी दी हैं। तथा 10 दिन बीत जाने के बाद 'धमकी भरे कॉल' का कुछ खुलासा हुआ और न ही 'अंशुल राजपूत की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध किये गये, इस घटना से सर्व हिन्दू समाज में आक्रोशित है,
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,