मुख्य अतिथि के रूप में बेल्जियम राजकुमारी शामिल हुई
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर पहुंच गई है। वह दिल्ली से हेलिकॉप्टर से यहां पहुंची है। यहां पहुंचने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने राजकुमारी का स्वागत किया है। बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी जिले में अपनी नई यूनिट लगा रही है। जिसकी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह का आयोजन किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेल्जियम राजकुमारी शामिल हुई। इनके साथ 70 विदेशी मेहमान भी आएं हैं। राजकुमारी एग्रिस्टो मासा कंपनी की नई यूनिट का भूमि पूजन किया हैं। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#Chandpurnews ,#HindiNews trendingnews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#UPNews ,#viralnews ,#बेल्जियम ,