वन विभाग ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है।
वन विभाग को रविवार को सूचना मिली कि आईटीआई परिसर में पेड़ काटे जा रहे हैं। टीम जब मौके पर पहुंची तो यूकेलिप्टस के दो और बकैन का एक पेड़ काटा जा चुका था। मजदूर लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्राली में लाद रहे थे। वन विभाग की टीम को देखते ही दो मजदूर मौके से फरार हो गए।
वन क्षेत्र अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि आईटीआई के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक, अनुदेशक आशीष कुमार, नरेश पुत्र रामगोपाल, नासिर और कमल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने न तो पेड़ों का मूल्यांकन कराया और न ही कटान की अनुमति ली।
घटना नगीना रोड स्थित आईटीआई की है, जहां वर्कशॉप के पास कर्मचारियों के आवास हैं। वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्राली और काटी गई लकड़ी को जब्त कर लिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। प्रधानाचार्य मंजुल मयंक से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।
ब्यूरो चीफ,रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,