आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

#BijnorNews:बिजनौर सुपर किंग ने जीता||BPLक्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला!


बिजनौर सुपर किंग ने जीता फाइनल मुकाबला। 
बिजनौर क्रिकेट लीग टी10 का फाइनल मुकाबला बिजनौर सुपर किंग ने जीता।
बिजनौर के वर्धमान कॉलेज में विवेक यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बिजनौर क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचक रहा पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाए  जिसमें मेन ऑफ द मैच रहे शुभम शिवानी ने अतुल कुमार के साथ मिल कर 90 रन की साझेदारी की और अपनी टीम को 115 रन तक लेकर गए  और जिसका पीछा करते हुए धामपुर सोल्जर ने 70 रन पर ही ऑल आउट हो गई।इस तरह से बिजनौर सुपर किंग ने इस सीजन को अपने नाम कर लिया टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन अतुल शर्मा रहे  और बेस्ट बॉलर मोहम्मद फहीम रहे। टूनामेंट के समापन पर डिप्टी कमिश्नर योगेंद्र यादव,पत्रकार सूर्यमणि रघुवंशी,समाजसेविका जिम्मी सिंह, हितेश शर्मा मोहित सिंघल,चिराग भाटिया,गोपाल, आदि लोग मौजूद रहे। लीग के डायरेक्टर रहे नदीम अहमद ने बताया टूर्नामेंट को खराब करने के लिए कुछ शरारती तत्वों में टूर्नामेंट के फाइनल में व्यवधान डालने की कोशिश की जिसे नाकाम कर दिया गया  अगला सीजन बिजनौर मैं उत्तर प्रदेश लेवल पर होगा और इसको और भी बेहतर ढंग से करेंगे। दा सुपर किंग विजेता टीम के कप्तान अतुल शर्मा ने बताया की कमेटी द्वारा चेक के माध्यम से इनाम की धनराशि और ट्रॉफी उन्हें मिल गई है और इस तरह का टूर्नामेंट से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है। धामपुर सोल्जर के उपविजेता टीम के कप्तान मोहम्मद शाहिद का कहना है कि इनाम की सभी धनराशि कमेटी द्वारा चेक माध्यम से मिल गई है।
  ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment