बच्ची को बचाने पहुंची उसकी मां और बाप तथा एक पड़ोसी भी राख में झुलस गया।
बिजनौर कोतवाली शहर ग्राम पेदी निवासी आबिद रजा का गांव में ही आम का बाग है।
इस बाग की रखवाली गांव का तौफीक करता है। आज सुबह तौफीक व उसकी पत्नी बाग में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। तौफीक की 3 वर्षीय पुत्री अनाबिया भी बाग में ही थी। बाग के पास एक तालाब है, जो सूखा पड़ा रहता है। इस तालाब में मिल वाले राख डाल जाते हैं। आज सुबह खेलते-खेलते तौफीक की 3 वर्षीय पुत्री अनाबिया तालाब की गर्म राख में चली गई। राख के अधिक गर्म होने से बच्ची की झुलसकर मौत हो गई। बच्ची ने राख से निकलने के लिये खूब हाथ-पैर मारे, लेकिन वह बाहर नहीं निकल सकी। बच्ची की चीख सुनकर उसके पिता तौफीक, मां जैतून व एक पड़ौसी कलवा उसे बचाने पहुंचे, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। जबकि पिता मां और उनका एक साथ भी गर्म राख से झुलस गये। घटना से गांव में शोक व्याप्त है। ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#HindiNews ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,