बिजनौर अग्निशमन विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को एसपी अभिषेक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दरअसल, 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। जहाज में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, लकड़ी और कपास भरा हुआ था। आग बुझाने के प्रयास में 66 दमकलकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी याद में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाते हैं। और अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह का आरंभ करते हैं। इसी अवसर पर फायर स्टेशन बिजनौर के सभी स्टेशनों पर अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस आयोजन किया गया। और शहीद हुए वीरों को पुष्प च्रक चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बिजनौर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसको बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा हर झंडी दिखाकर रवाना किया जो पूरे शहर में जाकर अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रचार करेगी।
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल,जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,