आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

पुलिस ने किया दौहरे हत्याकांड का खुलासा,

बिजनौर में स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना हल्दौर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में, अक्टूबर 2024 में हुए अपहरण व दौहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए वांछित मुख्य अभियुक्त को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में अवैध शस्त्र सहित  गिरफ्तार किया गया,
दरसअल  09 अक्टूबर 2024 को पूनम निवासी ग्राम भोक्कारेहडी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर ने थाना हल्दौर पर तहरीर दी कि दिनांक 06 अक्टूबर को उसके पिता सोमपाल व मां बेबी को राजवीर उर्फ चन्द्रभान उर्फ भाना नाम का व्यक्ति बैक्वट हॉल कस्बा हल्दौर से अपने साथ गाडी में लेकर गया था। इस संबंध में थाना हल्दौर पर अपहरण के संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 9 अक्टूबर को थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत गांगन नदी मे 02 शव मिले थे। पूनम से जब शवों की शिनाख्त करायी गयी तो उसने दोनो शवो को देखकर उनकी पहचान अपनी मां बेबी व पिता सोमपाल के रूप में की। नहटौर पुलिस द्वारा दोनो शवो के पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरान्त पोस्टमार्टम कराया गया था। मृतक सोमपाल थाना नगीना से चोरी के अभियोग में वांछित था तथा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी था अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान राजवीर की संपूर्ण पहचान राजवीर उर्फ चन्द्रभान उर्फ भाने पुत्र सहीराम उर्फ डालचन्द उर्फ मूलचन्द निवासी ग्राम बामन खेडी थाना हसनपुर जनपद अमरोहा के रूप मे हुई, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे लगातार प्रयासरत थी। इसी क्रम में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हल्दौर पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अभियोग में नामजद अभियुक्त राजवीर उर्फ चन्द्रभान उर्फ भाने उपरोक्त एक टाटा सूमो गाडी में सवार होकर कस्बा नूरपुर से बिजनौर की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बालकिशनपुर चौराहे पर बैरियर लगाकर टाटा सूमो गाडी में सवार अभियुक्त को पकडने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तो एक गोली अभियुक्त राजवीर उर्फ चन्द्रभान उर्फ भाने उपरोक्त के दाहिने पैर में लगी, जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त राजवीर उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त राजवीर उर्फ चन्द्रभान उर्फ भाने के कब्जे से 01 तमंचे 315 बोर व 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गए तथा गाडी को पुलिस कब्जे में लिया गया। इस संबंध में थाना हल्दौर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment