घायल किसान को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
दरअसल जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दयालपुर में खेत में चारा काट रहे कुकू सिंह उम्र 41 वर्ष पर गुलदार ने हमला कर दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने चीख पुकार सुनी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और गुलदार को भगा दिया। घायल किसान को पहले सीएचसी ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल बिजनौर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम जंगल में गुलदार की तलाश कर रही है। वन विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि खेत में चारा काटने जाते समय कुछ सावधानियां बरतें। अकेले न जाएं और शोर मचाते रहें।
बिजनौर से नीरज कुमार की रिपोर्ट।
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#latestnews janadeshBharat ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,