आज दोपहर सुकरो नदी पर स्थित सेतु के क्षतिग्रस्त पहुँच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य तथा लालवाला से सुन्दरवाली सम्पर्क मार्ग पर रपटे के क्षतिग्रस्त पहुँच मार्ग का कार्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से कराने के सबंध में निरीक्षण एवं सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के मीटिंग हॉल में बैठक कर विभागीय अधिकारियों के साथ समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजयशंकर, नगीना आशुतोष जैसवाल, डीएफओ नजीबाबाद अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अफजलगढ़ सहितअन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी श्रीमती कौर ने सूकरो नदी पर स्थित सेतु के क्षतिग्रस्त पहुँच मार्ग का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, वन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी सामंजस्य से क्षतिग्रस्त मार्ग को रिपेयर करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य में यदि किसी भी प्रकार की रुकावट उत्पन्न होती है तो उनको संज्ञानित करें ताकि उसका सक्षम स्तर से स्थाई समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में पानी के भराव के कारण एप्रोच रोड का कटाव ना होने पाए इसके लिए तीनों विभाग सहमति बनाकर स्थाई समाधान करना सुनिश्चित करें ताकि पानी के कटाव से एप्रोच रोड को कोई नुक्सान न पहुंचे और राष्ट्रीय राजमार्ग भी क्षतिग्रस्त न होने पाए।
तदुपरांत उन्होंने नगीना-कोटद्वार रोड स्थित सुकरो पुल एवं उसके एप्रोच रोड का निरीक्षण किया। नदी में बरसात के मौसम में पानी बढ़ने के कारण पुल के एप्रोच रोड को कटाव से सुरक्षित रखने के लिए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि उक्त समस्या के स्थाई समाधान के लिए कार्य योजना बनाएं और स्वीकृति के लिए शासन को प्रेषित करें ताकि समयपूर्वक कार्य शुरू कराया जा सके ताकि आवागमन प्रभावित न हो सके और आसपास के गांव भी बाढ़ के संकट से प्रभावित न हो। निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्षा ऋतु में सुकरो नदी में पानी बढ़ने के फलस्वरूप लालवाला से सुन्दरवाली सम्पर्क मार्ग पर बने रपटे पर कई फुट पानी का बहाव होने की वजह से ग्राम सुंदरवाली सहित अन्य ग्रामों का संपर्क खत्म हो जाता है, जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और आम ग्रामीणों को भारी असुविधा होती है। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अफजलगढ़ को निर्देशित किया कि रपटें के स्थान पर सेतु निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करें ओर उनकी ओर से शासन को स्वीकृति के लिए भेजे ताकि इस समस्या का भी स्थाई समाधान किया जा सके।
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#DMBIJNORNEWS ,#HindiNews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,