बिजनौर के किरतपुर इलाके की रहने वाली अमरीन ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही पति की हत्या करा दी, 28 तारीख की शाम को पुलिस को एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि उनके खेत के पास गोली चलने की आवाज आई है तभी पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति का शव जिसको कई गोली मारी गई थी वहां पड़ा मिला मृतक की शिनाख्त।
किरतपुर के रहने वाले 22 वर्षीय फारूक के रूप में हुई पुलिस ने छानबीन शुरू की तो जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी अमरीन का लगभग 5 साल से मेहरबान नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था फारूक को पत्नी पर शक था और इस बात को लेकर अक्सर फारूक पत्नी के साथ। मारपीट करता था पत्नी ने प्रेमी सन्ग मेहरबान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई इसी के तहत फारूक को बियर पिलाने के बहाने मेहरबान और उसका एक साथी जंगल में ले गए जहां पर उसको लगभग पांच गोली मारी गई और इसके बाद पत्थर से भी उस पर वार किए गए, वहीं। मृतक के दो बच्चे भी हैं,पुलिस ने आज मुठभेड़ के दौरान मेहरबान व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी पत्नी अमरीन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और सर गर्मी से उसकी तलाश जारी है, मृतक की भतीजी शबाना ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है lब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
बाईट-शबाना मृतक की भतीजी
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,