जहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरनपुर नगला निवासी युसूफ ने पुलिस को तहरीर दी कि गांव की ही एक महिला सफीक उसके साथ रंजिश रखता है। आरोप है कि 6 अप्रैल को सफीक द्वारा उसे फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद 7 अप्रैल को सफीक ने अपने साथियों अभिषेक को भेजकर युसूफ को मारने की साजिश रची। फरदीन और हारुन के पास अवैध तमंचे थे, जबकि बाकी के पास लाठी-डंडे थे। इन लोगों ने युसूफ पर जानलेवा हमला किया और फायरिंग की, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
तहरीर के आधार पर थाना नूरपुर में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#nahtaurnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,