आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

बिजनौर हल्दौर थान: झालू पैसों के लेन देन को लेकर दो पक्षों विवाद में चली गोलियां ,

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। 
सचिन पक्ष ने बिट्टू पक्ष के तुषार की बाजार में पिटाई कर दी और उसकी बाइक छीन ली। इसकी सूचना मिलने पर बिट्टू पक्ष के रुपेश, बॉबी और भार्गव मौके पर पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में बिट्टू उर्फ राहुल की पीठ में और रुपेश के हाथ में गोली लगी। बॉबी के सिर में डंडा लगा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिट्टू की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। एएसपी सिटी संजीव बाजपेई और सीओ सिटी संग्राम सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एएसपी सिटी ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। 
ब्यूरो चीफ, रामगोपाल पाल, जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment