आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

डीएम बिजनौर ने पोषण रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया,

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने पोषण अभियान के अर्न्तगत (“पोषण पखवाड़ा“) पोषण रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 
उन्होंने कहा कि पोषण पखवाड़ा के प्रभावी क्रियान्वयन एंव जन-जागरूकता के लिए आज जनपद स्तरीय “पोषण रैली निकाली गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य पोषण मिशन के अर्न्तगत बच्चों, किशोरी बालिकाओं एंव महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए प्रत्येक वर्ष “पोषण पखवाड़ा’ आयोजित किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पोषण अभियान के अर्न्तगत “पोषण पखवाड़े“ के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यकारी में को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, शीतल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 08 अप्रैल से आगामी 22 अप्रैल 2025 तक पोषण अभियान के अर्न्तगत “पोषण पखवाड़ा“ मनाया जाएगा। पोषण पखवाड़े के दौरान विकास खण्ड स्तर/ग्राम स्तर एंव आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर तिथिवार विभिन्न गतिविधियाँ कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय से आयोजित की जाएंगी। 
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#HindiNews ,#janadeshBharat breakingnews ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment