https://youtu.be/VlI7SC1z4JA
अस्पताल के मार्केटिंग विभाग में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने इमरजेंसी गेट पर हवाई फायरिंग कर दी। घटना 11 अप्रैल की रात करीब 12 बजे की है। https://youtu.be/VlI7SC1z4JA
अस्पताल की नाइट इंचार्ज मैनेजर आयुषि सिंघल के मुताबिक, मार्केटिंग विभाग के कर्मचारी कार्तिक और रुस्तम बाइक पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे। दोनों ने इमरजेंसी गेट के सामने दो हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गए। फायरिंग की घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, पुलिस ने रात में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। https://youtu.be/VlI7SC1z4JA
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,