आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को मारी टक्कर दो की मौत 17 घायल,

 स्लग हादसा ,बड़ी सनसनी खेज खबर
 खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है बिजनौर के थाना नूरपुर के गुहावर चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली से सवार करीब 30 लोग शादी समारोह में जा रहे थे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी ट्रैक्टर ट्राली में सवार कई लोग कई फीट ऊंचे कूद कर सड़क पर जा गिरे हादसे में करीब 20 लोग चोटिल हो गए।
 जिसमें एक चार साल की बच्ची ओर दूसरी 21वर्षीय लड़की की मौत हो गई 17 घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है 
पूरा मामला नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव कुमाखिया का है रतनगढ़ थाना शिवाला कला निवासी नरेश कुमार के भांजे के यहां दिलायत नगर थाना कांड मुरादाबाद में शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे जो की ट्रैक्टर पर ट्राली में सवार करीब 25 से 30 लोग सवार थे सामने से आ रहे,
 तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और ट्राली में बैठे लोग कई फीट ऊंचे जग गिरे ट्राली में सवार 4 वर्ष से अनन्य और 21 वर्ष की डोली की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 17 लोग भी जो ट्रैक्टर में सवार थे वह भी चोटिल हो गए 4 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कर दिया है जहां उनका इलाज कराया जा रहा है कुछ लोगों को उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल से उनके घर वापस कर दिया गया सूचना मिलते ही पुलिस का अमला जिला अस्पताल पहुंचा और घायल लोग का हाल-चाल जाना फिलहाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दो लड़कियों की मौत हो चुकी है और करीब 17 लोग घायल है ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई करने में जुटी हुई है

बाइट विनय कुमार एस पी देहात
बिजनौर,
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़ चैनल 
Labels : #accidentnews ,#BijnorNews ,#HindiNews ,#janadeshBharat breakingnews ,#latestnews ,#noorpurNews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment