सात महीने पहले ही गया था सऊदी अरब
से परिजनों में मचा कोहराम,
मृतक की दो बेटियां एक बेटा है,
जिनका घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल
परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है , देखिये आगे पूरी खबर विस्तार से,
बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन बच्चों के पिता की ,सऊदी अरब में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, मृतक 7 महीने पहले ही काम करने के लिए, सऊदी अरब गया था मृतक के परिजनों ने ,बॉडी इंडिया मंगाने की मांग की है।
आपको बता दे की शेरकोट के गांव नसीरदीवाला के रहने वाले, 38 वर्षीय लोकेंद्र उर्फ रिंकू की ,सऊदी अरब में ऑन ड्यूटी कार की, चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक लोकेंद्र काम करने के बाद, सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहा था ,तभी एक बेकाबू कार ने उसको को कुचल दिया, हादसे में लोकेंद्र की मौत हो गई। मृतक के साथ काम करने वाले श्याम नाम के, लड़के ने उसके ही नंबर से घटना की ,जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने बेटे की बॉडी, इंडिया लाने के साथ आरोपी कार चालक के खिलाफ, कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि मृतक 7 महीने पहले ही, हेल्पर के काम में सऊदी अरब गया था, परिवार की स्तिथि आर्थिक रूप से बेहद खराब है ,मकान भी कच्चा है मृतक की दो बेटियां और एक बेटा है। जिनका घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। बच्चों का कहना है कि अगर हमें पता होता ,की पापा सऊदी मे मर जायंगे, तो हम अपने पापा को कभी भी सऊदी नहीं भेजते। मृतक के पिता हर स्वरूप ने बताया कि उनका एक और बेटा, योगेंद्र उर्फ फौजी पहले से ही सऊदी अरब में रहता है ,जो सूचना मिलने के बाद अपने भाई के पास पहुंच चुका था, फिलहाल परिजन बॉडी का इंतजार कर रहे हैं।
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#DhampurNwes ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,