मोबाइल रिचार्ज की आड़ में लूट, मिर्ची पाउडर झोंककर युवक से छीने रुपये — चांदपुर पुलिस ने तीन आरोपी दबोचे
बिजनौर। जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मोबाइल रिचार्ज के बहाने एक युवक की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर नकदी लूट ली गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से नकदी, मोबाइल, आधार और एटीएम कार्ड सहित वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद कर ली है।
घटना 30 अप्रैल को नगर के अंबेडकर चौक स्थित मोबाइल दुकान पर हुई, जहां एक युवक रिचार्ज कराने के बहाने आया और मौका पाकर दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। इसके बाद वह गल्ले से नकदी निकालकर फरार हो गया। पीड़ित सुहैल नूर पुत्र नूर आलम निवासी मोहल्ला कटकई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस की पकड़ में तीन युवक आए—फरमान पुत्र उस्मान निवासी ग्राम बगवाड़ा, थाना स्योहारा, मुझ्जमिल पुत्र अनवर और अयान पुत्र मेहराज, दोनों निवासी मोहल्ला सराय रफी, थाना चांदपुर। पूछताछ में तीनों ने साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। मुझ्जमिल और फरमान ने दुकान की रैकी की, और फिर फरमान ने रिचार्ज के बहाने पहुंचकर मिर्ची पाउडर से हमला कर नकदी लूट ली।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 7,050 रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, तीन एटीएम कार्ड और दो आधार कार्ड बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि फरमान और मुझ्जमिल पर पहले से कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,
जिनमें अपहरण, जानलेवा हमला, मारपीट और धोखाधड़ी शामिल हैं। अयान की भूमिका भी मुख्य रूप से सक्रिय रही।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी संजय तोमर, स्वाट प्रभारी सतीश मलिक, सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। पुलिस अब इस गिरोह की पूर्व आपराधिक गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,