बिजनौर में सालों से जल भराव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है। और जल भराव की समस्या से निजात की मांग की है। मामूली बारिश में सड़क तालाब का रूप ले लेती है। जिससे सड़क पर जल भराव की समस्या पैदा हो जाती है। सड़क पर जल भराव के कारण मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होने का भी खतरा लोगों को सता रहा है।
दरअसल तस्वीरों में दिख रहा यह रावली रोड स्थित मंडावली चौराहा है। इस मुख्य चौराहे से दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन है। एक दशक बाद भी मुख्य चौराहे की हालत बेहद खराब है। स्थानीय दुकानदार राहगीर व पास में ही किसान इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को निकालने में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या जैसी की तैसी है। आलम यह है कि यहां से निकलने वाले लोग अक्षर गिरकर घायल हो जाते हैं। आज दर्जनों ग्रामीणों ने सड़क पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से बदहाल सड़क की बदहाली दूर करने की मांग की है।
बाईट-मतलूब हसन स्थानीय दूकानदार
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,