BijnorbreakingNews: कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर,
मां-बेटी की मौत, पिता-बेटी की हालत नाजुक,
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर से है जंहा कर्ज के दबाव के चलते, एक परिवार के चार सदस्यों ने ,जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जहरीले पदार्थ के सेवन से पत्नी और बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता व एक अन्य बेटी की हालत बेहद नाजुक है। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ के लिए रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ,जिले के आलाअफसर अस्पताल पहुंचे, और घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस ने मां और बेटी के शव को ,कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और अगली कार्यवाही में जुट गई है।
आप को बताते चलें दरअसल यह पूरा मामला, बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव टडेरा का है ,जहां एक परिवार के रहने वाले मुखिया पुखराज द्वारा, परिवार का जीवन यापन करने के लिए, समूह द्वारा 6 लाख का कर्जा लिया गया था। लेकिन आज उस कर्ज के बोझ के तले पुखराज ने ,अपनी पत्नी रमसिया और दो बेटियों नीतू व अनिता संग, जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन से पत्नी रमसिया व बेटी अनीता की मौत हो गई, जबकि पिता पुखराज और अन्य बेटी नीतू की हालत, बेहद नाजुक है जिनको जिला अस्पताल में ,परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया ,लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार न होता देख प्राथमिक उपचार के बाद, उन्हें हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना मिलते ही जिले के, पुलिस कप्तान सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस ने मां और बेटी के शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। वहीं अस्पताल प्रशासन पर भी, एंबुलेंस लेट आने का भी आरोप लग रहा है। गंभीर मरीजों को रेफर करने में, अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते एंबुलेंस आने में देरी हुई। आप देख रहे हैं जनादेश भारत न्यूज़ पर यह दर्दनाक हादसे की खबर, हमारे सहयोगी संवाददाता नीरज पाल कि यह लेटेस्ट रिपोर्ट हिन्दी में, ब्यूरो चीफ रामगोपाल धनगर जनादेश भारत न्यूज़
बाइट:- अभिषेक, एसपी बिजनौर
बाइट:- लव कुमार, चिकित्सक
Labels :
#BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#noorpurNews ,#UPNews ,#viralnews ,