एनिमल फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा थाने पहुंचकर कुत्ते की हत्या करने के आरोपी को सख्त सजा दिलाने की मांग की
बिजनौर में आज एनिमल फ्रेंड्स ग्रुप नजीबाबाद के द्वारा थाने पहुंचकर क्राइम इंस्पेक्टर से मुलाकात की गई इस दौरान उनको एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि सावित्री एंक्लेव में रहने वाले पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्ति जेई राजवीर सिंह द्वारा 4 जुलाई को अपनी रिवॉल्वर लाइसेंसी से पांच राउंड गोली चलाकर बेजुबान कुत्ते की हत्या कर दी गई पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से असंतोष व्यक्त करते हुए एनिमल फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा मांग की गई की बीएनएस की धारा 325 के तहत कुत्ते की हत्या करने वाले के के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उसका रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त किया जाए!
Labels :
#Bijnor News ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,