पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा सोतेले बेटे ने ही की थी मां की हत्या
दरसअल आपको बता दें कि 11 जुलाई को थाना कोतवाली शहर गांव कांजी वाला में एक महिला की हत्या हुई थी जिस सम्बंध में उसके पति ने अपनी पत्नी जुबेदा की हत्या में अपने पांच पड़ोसियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि तवक्कल की पहली पत्नी थी।
उसकी 2008/में मृत्यु हो गई थी जिससे उसके दस संतानें थी पत्नी की मृत्यु के बाद उसने जुबेदा नाम की महिला से विवाह कर लिया था जिससे उसको दो संतानें थी 2023-पति ने वसीयत की जिसमें जुबेदा व उसके बच्चों को के नाम एक वसीयत की और पहली पत्नी के बच्चों को बेदखल कर दिया था पहली पत्नी से जो पुत्र आसिफ था इस बात से नाराज़ रहता था जो दहरादून रहता था जो एक मांह से यहीं रह रहा था जिसका अपनी सोतेली मां से झगड़ा रहता था घटना वाले दिन उसने जुबेदा को घर में अकेला पाकर ईंट से सर पर वारकर हत्या कर दी और अपने पड़ोसियों के पांच लोगों को नामजद करा दिया गया था शक के आधार पर पुलिस ने जब सोतेले पुत्र से आसिफ से पूछताछ की तो उसने इकबाल किया कि सर पर ईंट से वार कर हत्या की थी और ईंट को भी पुलिस को बरामद किया गया है और पांच लोगों के नामों को निरस्त किया गया है और अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
बाइट एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई बिजनौर। https://youtu.be/v2FVNzSptJE?si=op62VCenJholPC98
ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#Bijnor News ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#todayIndiaNews ,#UPNews ,#viralnews ,