आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप,

बिजनौर की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज
बिजनौर की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज, दिन दहाड़े दिवार फांदकर काजीवाला गांव में, तबक्कर की पत्नी जुबेदा की, घर में घुसकर हत्या से मचा हड़कंप, हत्यारे घटना को अंजाम देकर हुए फरार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, 
देखिए खबर हिन्दी में विस्तार से,
बिजनौर में एक महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। आरोपी घर के बाहर गाड़ी धुल रहे थे, जिसका महिला ने विरोध किया था। करीब एक हफ्ते से इसकी रंजिश चल रही थी। शुक्रवार को महिला के घर पर अकेला होने पर आरोपी दीवार फांदकर घुसे और हत्या कर दी। वारदात की सूचना मिलने पर एसपी सिटी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मामला कोतवाली शहर क्षेत्र का है। काजीवाला गांव में रहने वाली तबक्कर की पत्नी जुबेदा (35) अपने घर पर बर्तन साफ रही थी। दोनों बच्चे स्कूल पढ़ने गए थे, जबकि पति रिक्शा चलाने गया था। जुबेदा घर पर अकेली थी। उसी समय पड़ोसी घर में घुस आए और किसी भारी चीज से सिर पर वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है, जुबेदा के पड़ोस में रहने वाले अय्यूब और उसके परिवार से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। बकरीद वाले दिन अय्यूब के बेटे अमन, समीर और भूरा जुबेदा के घर के सामने भैंस को नहला रहे थे। इसका पानी जुबेदा के घर के अंदर जा रहा था। जब भी तबक्कर ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। कहा कि जहां शिकायत करनी है, कर दो। आरोपी दबंग किस्म के हैं ,और देहरादून में कबाड़ी का काम करते हैं। इसके बाद जुबेदा ने पुलिस से शिकायत की, और आईजीआरएस पर भी शिकायत की गई थी। आज जब तबक्कर काम पर चला गया ,और बच्चे पढ़ने चले गए, तो फिर से अय्यूब के बेटों अमन, समीर और भूरा ने जुबेदा के घर के, बाहर बुलेट बाइक धोनी शुरू कर दी। जुबेदा ने उन्हें मना किया, तो अमन, समीर और भूरा धमकी देते हुए, अपने घर गए और कोई भारी चीज उठाकर ले आए। जुबेदा घर के आंगन में ,बर्तन धो रही थी और, बाहर का दरवाजा अंदर से बंद था। अमन, समीर और भूरा दीवार फांदकर, जुबेदा के घर में घुस गए, और उसकी हत्या कर दी। 
इसके बाद तीनों भाई भाग गए। हत्या की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे, पति और बच्चों को बुलाया गया। एसपी सिटी के साथ पुलिस भी, मौके पर पहुंची और जांच की। एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि, महिला का पास के ही रहने वाले अय्यूब के बेटों से, बुलेट बाइक धोने को लेकर विवाद हुआ था। उन्हीं लड़कों ने सिर पर कोई भारी चीज मारी है, जिससे महिला की मौत हो गई। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जांच की जा रही है।अब देखना यह होगा कि मृतक को कब तक न्याय मिलेगा, आरोपियों को पकड़ कर उनके, गुनाहों की सज़ा दिलाई जाएगी, आप देख रहे हैं जनादेश भारत न्यूज़ चैनल पर, हमारे सहयोगी संवाददाता नीरज पाल कि, यह लेटेस्ट खबर हिन्दी में देखिए
से मचा हड़कंप, हत्यारे घटना को अंजाम देकर हुए फरार पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, 
   ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश       भारत न्यूज़ 
Labels : #Bijnor News ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#UPNews ,

Post a Comment