मृतका के पति ने बिना किसी को सूचित किए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका के मायके वालों ने थाने पहुंचकर पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
घटना धामपुर थाना क्षेत्र की है। नजीबाबाद निवासी रूबी (25) की शादी डेढ़ वर्ष पहले धामपुर के गांव गजरौला निवासी मुकुल चौहान से हुई थी। मायके वालों का कहना है कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज दिया था। शादी के कुछ महीनों बाद ही रूबी का वैवाहिक जीवन कष्टदायक हो गया। आरोपी पति मुकुल शराब का आदी था और अपनी कमाई नशे में खर्च कर देता था। घर में अक्सर झगड़े और मारपीट होती थी। करीब 15 दिन पहले रूबी ने एक बेटी को जन्म दिया था। परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात मुकुल ने गुस्से में रूबी के साथ मारपीट की और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने न तो पुलिस को सूचना दी और न ही मायके पक्ष को। मुकुल रूबी के शव को ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर शेरकोट बैराज ले गया और वहां गुपचुप उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जब रूबी के मायके वालों को सूचना मिली और वे गजरौला पहुंचे, तो आरोपी के घर पर ताला लगा मिला।
बिजनौर से पहुंची फोरेंसिक टीम ने राख और अवशेषों को जांच के लिए कब्जे में लिया है। चिता स्थल से कुछ जले हुए वस्त्र और हड्डियां भी बरामद की गईं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश चौहान ने बताया कि रूबी के परिजनों की शिकायत पर मुकुल चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है।
ब्यूरो चीफ रामगोपाल धनगर जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#breakingnews ,#DhampurNwes ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#todayIndiaNews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,