आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

बिजनौर बैराज से गंगा नदी में छलांग लगा दी बेटे प्रणव को गोद में लेकर ,

बिजनौर में आज को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 
नजीबाबाद वेदविहार कॉलोनी के रहने वाले बीएसएफ जवान राहुल उर्फ सुमित ने अपने डेढ़ साल के बेटे प्रणव को गोद में लेकर बिजनौर बैराज से गंगा नदी में छलांग लगा दी। इससे पहले 19 अगस्त को उसकी पत्नी मनीषा ठाकुर ने भी इसी बैराज से गंगा में छलांग लगाई थी। 
उसकी तलाश अब तक जारी है। आज दोपहर राहुल बेटे को दवा दिलाने बिजनौर अस्पताल आया था। दवा लेने के बाद वह सीधे बैराज पहुंच गया। बैराज पर यातायात बंद होने से उसने किराए की कार वहीं रोक दी। और वह बेटे को गोद में लेकर बैराज पार मुजफ्फरनगर की पुलिस चौकी गया और दरोगा से पत्नी के बारे में जानकारी ली। वापस लौटते वक्त गेट नंबर 17 से उसने बेटे संग गंगा में छलांग लगा दी। मोबाइल फोन उसने पुल पर ही छोड़ दिया। राहगीरों ने जवान को बच्चे संग कूदते देखा तो शोर मचाया। सूचना मिलते ही पुलिस, पीएसी और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोर पिता-पुत्र की तलाश कर रहे हैं। घटना की खबर मिलते परिवार में कोहराम मच गया। करीब पांच साल पहले राहुल ने मनीषा ठाकुर से लव मैरिज की थी। शुरूआती जीवन सामान्य रहा, लेकिन बीते कुछ महीनों से दांपत्य जीवन में कलह बढ़ गई। इसी कलह के चलते पहले पत्नी ने गंगा में छलांग लगाई और अब पति ने बेटे संग खौफनाक कदम उठा लिया। घटना के बाद गंगा किनारे सैकड़ों लोग जमा हो गए। पुलिस परिजनों को ढांढस बंधा रही है। वहीं, SDRF की टीम नदी में लगातार तलाश कर रही है। ब्यूरो चीफ रामगोपाल धनगर जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment