आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

BSNL ने एक प्रमोशनल ऑफर के तहत 1रुपये प्री-पेड प्लान को पेश किया है,31अगस्त

*बीएसएनएल ने शुरू किया आजादी प्लान*अब बीएसएनल का सिम कार्ड
ग्राहकों को महज एक रुपए में मिलेगा ₹1 में मिलेगा इस सिमकार्ड के साथ एक महीने की वैलिडिटी समेत अनलिमिटेड टॉक टाइम भी रहेगा जबकि रोजाना 2GB डेटा भी दिया जा रहा है, एक अगस्त से यह स्कीम शुरू होगी कर दी गई है अधिकारियों का कहना है कि इससे ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी बीएसएनएल के एजीएम नवनीत कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1 अगस्त से कंपनी की ओर से आजादी प्लान शुरू किया गया है प्लेन 31 अगस्त तक लागू रहेगा सोमवार को शहर में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया, इस अवसर पर सड जितेंद्र कुमार,अवर दूर संचार अधिकारी सुरेश कुमार ऋषभ कुमार सहित भारत संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे । 
ब्यूरो चीफ रामगोपाल धनगर जनादेश भारत न्यूज़ 
Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment