आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

स्योहारा में इलाज में लापरवाही काआरोप,12 वर्षीय बच्चे की हालत बिगड़ी

स्योहारा में इलाज में*लापरवाही का* *आरोप,12 वर्षीय बच्चे की हालत बिगड़ी*

https://youtu.be/kFYdXfaPpJo

स्योहारा के रमन मैटरनिटी सर्जिकल सेंटर में एक 12 वर्षीय बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ग्राम पोटी पोटा निवासी ब्रह्मपाल सिंह के पुत्र राघव को तेज बुखार आने पर परिजन अस्पताल में भर्ती कराए थे। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे धामपुर भेजकर ब्लड टेस्ट कराया।

रिपोर्ट में ‘काला पीलिया’ की पुष्टि हुई तथा प्लेटलेट्स की संख्या काफी कम पाई गई। बच्चे को 12:30 बजे प्लेटलेट्स चढ़ाई गईं। सुबह 4 बजे तक स्थिति सामान्य बताई गई, लेकिन सुबह करीब 10 बजे के बाद राघव की तबीयत बिगड़ने लगी और बेचैनी बढ़ गई।बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने इलाज में लापरवाही बरती है, जिससे बच्चे की जान पर बन आई। घटना के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है।

स्योहारा में इलाज में लापरवाही का आरोप एक गंभीर मुद्दा है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है। 

ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़ 

Labels : #BijnorNews ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment