में एक स्कूल प्रबंधक की मौत हो गई। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हुए हैं।
मृतक की पहचान शहजादपुर गांव निवासी 45 वर्षीय बाबूराम के रूप में हुई है। वह नारायणपुर में लिटिल एंगल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक थे। स्कूल की छुट्टी के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मालन नदी के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो गई।
बाबूराम की 15 साल पहले शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां यशस्वी चौहान और वैष्णवी हैं। परिवार में तीन भाई थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। दूसरे भाई पहले से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। वह एक निजी कंपनी में काम करते हैं। बाबूराम के पिता की पांच साल पहले मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी बाइक पर सवार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्यूरो चीफ रामगोपाल धनगर जनादेश भारत न्यूज़
Labels :
#Accident ,#BijnorNews ,#BikeCollision ,#OneDeath ,#TwoSeriousInjured ,