कार्तिक पूर्णिमा का पावन पर्व, गंगा स्नान और दीपदान से जगमग हुआ वातावरण"
बिजनौर में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंगल कामना की। तमाम लोगों ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी गंगा के घाट पर कराए। दीपदान और गंगा आरती से मेले में आलौकिक नजारा बन गया। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे व मोटर बोट से भी निगरानी की गई।
बिजनौर जिले में कई जगह कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेले का आयोजन किया गया, लेकिन मुख्य रूप से विदुर कुटी के पास गंगा किनारे लगे मेले में तंबुओं का शहर पिछले चार दिनों से गुलजार रहा। आज मुख्य स्नान के चलते गंगा स्नान मेले में लाखो लोगों के पहुंचने और स्नान करने का अनुमान लगया गया है। मेले में हजारों तंबू लगे हुए थे। मंगलवार देर रात तक और आज सुबह सवेरे भी लोग मेले में पहुंचते रहे। सूरज ढलते ही उन लोगों ने गंगा में दीपदान किया, जिनके परिवार में किसी परिजन की मौत एक साल के अंतराल में हुई है। इन्होंने दीपदान कर मां गंगा की धारा में प्रसाद आदि भी अर्पित किया।
गंगा आरती के वक्त भी हजारों लोगों ने आरती में हिस्सा लेकर मंगल कामना की, जिससे मेले की भव्यता में चार चांद लग गए और माहौल भक्तिमय हो गया। गहरे जल की तरफ लोगों को नहीं जाने दिया जा रहा है। विदुर कुटी मेले में पहुंची हजारों महिलाओं ने घर की अन्य जरूरतों का सामान की जमकर खरीदारी की। वहीं मेले में चाट पकौड़ी और जलेबी की दुकानों पर भी खूब भीड़ उमड़ती नजर आई। इसके अलावा गंगा बैराज पर लगे मेले में भी हजारों लोगों ने पहुंच कर गंगा स्नान किया। बैराज पर लगे मेले में बच्चों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के झूले व बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस आदि आकर्षण का केंद्र रहे। ब्यूरो चीफ, रामगोपाल धनगर, जनादेश भारत न्यूज़
Labels : #Bijnor News ,#breakingnews ,#HindiNews ,#janadeshBharat ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,