आज की ताज़ा खबरें - हर खबर एक ही जगह जानें राजनीति, खेल, मनोरंजन, और टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर, वो भी तुरंत और सटीक। हर दिन की हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज़, गहराई से विश्लेषण और सभी प्रमुख घटनाओं की विस्तृत जानकारी !

झोपड़ी में लगी आग ने बेटी की शादी के सपने कर दिए राख!

झोपड़ी नुमा घर में लगी भीषण आग शादी का सामान जलकर राख !

बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र में अज्ञात कारणों से झोपड़ी नुमा घर में भीषण आग लग गई घर में रखा शादी का सामान सोने चांदी के भूषण नगदी जल कर राख हो गए गरीब व्यक्ति ने बेटियों की शादी के लिए समान लाकर घर में रखा था घर में आग लगने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल 
दरअसल आपको बता दें जनपद बिजनौर के थाना बढ़ापुर क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ला इलाके में शहिद नाम के व्यक्ति के झोपड़ी नमा घर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें घर में रखा सामान जलकर राख हो गया शहिद ने बताया कि बेटियों की शादी करने के लिए सामान घर में लाकर जमा किया था जिसमें सोने चांदी के भूषण मोटरसाइकिल और नगदी जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई है तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया जब तक सामान जलकर राख हो गया आग की घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है! प्रधान संपादक, रामगोपाल धनगर, जनादेश भारत न्यूज़


Labels : #HindiNews ,#janadesh Bharat News ,#latestnews ,#trendingnews ,#UPNews ,#viralnews ,

Post a Comment