यहां 37 वर्षीय नितिन शंखवार ने घर के अंदर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब जानकारी मिली कि 37 वर्षीय नितिन शंखवार ने फांसी लगाकर जान दे दी है। मृतक नितिन, सेवकराम का बेटा था और पेशे से बेलदार का काम करता था।जानकारी के अनुसार घटना के समय मृतक के पिता सेवकराम घर पर मौजूद नहीं थे और रोज की तरह काम पर गए हुए थे। घर लौटने पर उन्होंने नितिन को फंदे पर लटका देखा तो उनकी चीख सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि नितिन की पत्नी रिंकी करीब दो साल से मायके में रह रही थी। दंपति के तीन बच्चे हैं। पारिवारिक तनाव को घटना की संभावित वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है।
थाना उत्तर के इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि नितिन शंखवार ने घर के भीतर पंखे से लटककर आत्महत्या की है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक तनाव की बात सामने आई है, लेकिन अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयान के बाद स्पष्ट होगा। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
घटना से पूरे परिवार में गहरा दुख है और मोहल्ले में भी शोक का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। ब्यूरो चीफ रामगोपाल पाल जनादेश भारत न्यूज़
रिपोर्ट — विजय बघेल, फिरोजाबाद यूपी
Labels :
#FirozabadNews .JhalkariNagar .BreakingNews .UPNews .FirozabadUpdate .SuicideCase .PoliceInvestigation .VijayBaghelReports ,